<

क्या आप अपनी फोटो में Face का कलर चेंज करना चाहते है

हेलो फ्रेंड्स स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आजकी इस आर्टिकल में आपको बताउगा की आप कैसे अपनी फोटो को स्नैपसीड के उपयोग से Face Photo Edit  कर सकते है दोस्तों आपको इस Face Photo एडिटिंग के बारे में किसी ने नहीं बताया होगा। दोस्तों आपको इस के नाम से पता चल गया होगा की यह किस काम आटा है। दोस्तों अगर Face Photo को एडिट करना चाहते है इस का इस्तेमाल कर सकते है। दोसत आप इसको इस्तेमाल करके अपनी फोटो को एडिट क्र सकते है और अपने सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम,फेसबुक, आदि एप्लीकेशन में उपलोड कर सकते है। दोस्तों अगर आपको अपनी Face Photo को एडिट करना सीखना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और निचे दिए गए सरे स्टेप्स को फॉलो करे।

face photo editing

Join Telegram

स्नैप्सीड क्या होता है। 

स्नैप्सीड गूगल द्वारा बनाया गया फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन जिसने अपनी फोटो को एक प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हैं इसमें बहुत सारे फीचर होते हैं। जैसे Crop, Detail, White , Balance, Rotate, HDR Scape आदि बहुत सारे फीचर है। जिनका उपयोग आप अपनी फोटो में बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग अपने कंप्यूटर क्या लैपटॉप पर ही फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं। उनमें से कुछ लोगों को पता नहीं होता है।गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्लीकेशन ऐसे ही फोटो एडिटिंग के लिए बने हुए हैं।आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपनी मोबाइल फोन पर ही फोटो एडिटिंग करना चाहता है। क्योंकि इस एप्लीकेशन से ऑफ अपनी फोटो को कंप्यूटर से भी अच्छी फोटो एडिटिंग अपने मोबाइल पर कर सकते हो।अपनी फोटो को सुंदर और बेहतरीन बनाने के लिए स्नैप्सीड एप्लीकेशन सबसे अच्छी है और यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जाती है। जिसे डाउनलोड करके ऑफ अपनी फोटो को Face Photo Edit  प्रोफेशनल फोटो एडिटर की तरह एडिट कर कर सुंदर बना सकते हैं। 

स्नैप्सीड जानकारी पूरी हिंदी में,

आज के समय में सभी लोग स्मार्टफोन और इंटरनेट पर फोटो एडिटिंग की बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है। लेकिन इनमें से कुछ ही एप्स को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। जिन में से जो एप्लीकेशन ज्यादा फेमस होती है, वहां इस प्रकार है। जैसे लाइट्रूम एप्लीकेशन स्नैप्सीड एप्लीकेशन जो ज्यादा फेमस है।आज के समय में कोई भी व्यक्ति किसी भी एप्स को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग देखता है।और उसके बाद ही इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है, इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। इन्हें यूज करने में कोई परेशानी नहीं होती है, इस आर्टिकल में आपको आसान और सरल भाषा में स्नैप्सीड एप्स को इस्तेमाल करने के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।

स्नैप्सीड को डाउनलोड कैसे करें।

स्नैप्सीड एप्स एक बहुत शक्तिशाली फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है जो गूगल द्वारा बनाया गया है यह एप्स Nick कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया है।और यह एप्स गूगल के अंडर पॉलिसी मैं काम करता है। स्नैप्सीड एप्लीकेशन से आप एक प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर स्नैप्सीड एप्स लिखकर सर्च कर सकते हैं। और यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाती है। जिसे आप इंस्टॉल पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर कुछ भी कैसे खर्ची नहीं करने पड़ते हैं।

स्नैप्सीड को डाउनलोड करने के लिए मोबाइल फोन कैसा होना चाहिए 

  • आपके मोबाइल फ़ोन में एंड्राइड 4.0( kitkat ) Version या उससे अधिक वाले ‌Version का होना चाहिए।
  • आपके स्मार्टफोन फोन का RMP कम से कम 1 GB या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आपके स्मार्टफोन का Space 4 GB या उससे अधिक होना चाहिए।
  • तभी आप ‌Snapseed App का नया Version को Download कर सकते हैं।

स्नैप्सीड को यूज कैसे करते हैं औरFace Photo Edit मैं चेंज कैसे करते हैं।

अपनी कोई भी फोटो का Face Photo Edit बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आपको स्नैप्सीड एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद आप अपनी फोटो के  बैकग्राउंड को Face Photo Edit में  आसानी से चेंज कर सकते हैं। और फोटो ने एडिटिंग आसानी से कर सकते हैं।और यह स्नैप्सीड एप्स आपकी फोटो को बहुत सुंदर और बेहतरीन बना देता है, स्नैप्सीड एप्स को कैसे यूज करते हैं इसके बारे में नीचे काफी स्टेप दिए गए हैं। इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें 

  • App को downlaod करने के बाद खोलें।
  • इस प्लस के निशान पर क्लिक करें एंड्राइड फोन की गैलरी ओपन हो जाएगी।
  • अपनी फोटो को सिलेक्ट करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
  • अब आपको Styles, Tools, Export Option दिखाई देंगे।
  • Styles विकल्प में फ़ोटो का रंग बदल सकता है। काला और सफ़ेद कर सकते हैं।
  • टूल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके कुछ इस तरह दिखाई देगा।
  • इसमें बहुत Tool दिए रहते है। जैसे,
  • Tune image के माध्यम से इमेज में Brightness, Ambiance, Contrast, Saturation, Shadows, और Warmthset चुनें। और जैसे ही हम किस एक विकल्प का चयन करते हैं, हम छवि में उंगली से से बाय-बाय चले जाते हैं अपनी फोटो को सेट करें और इसे सेव वाले ऑप्शन पर देख कर क्लिक करें।
  • आप curve option के जरिए इमेज की ब्राइटनेस बढ़ा या घटा सकते हैं। और आप RGB कलर इमेज को बदल सकते हैं।
  • वाइट बैलेंस के माध्यम से फोटो के रंग को संतुलित बनाया जाता है।
  •  फोटो को Crop करके Crop किया जाता है। हमें जो भी फोटो को काटना या Crop करना है, वह हम कर सकते हैं।
  • रोटेट वाले ऑप्शन के माध्यम से फोटो को रोटेट किया जा सकता है।
  • Perspective Option के माध्यम से फोटो को घुमाया और नीचे ऊपर  भी किया जा सकता है।
  • Expand Option के जरिए इमेज के बैकग्राउंड को ब्लैक एंड व्हाइट और स्मार्ट सेट किया जा सकता है। स्मार्ट के जरिए बैकग्राउंड उसी तरह सेट हो जाता है जैसे इमेज है।
  • Selective option  के माध्यम से छवि का चयन करके चमक को बढ़ा या घटा सकते हैं। इसके लिए स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित स्लाइडर को अपनी उंगली से बाएं या दाएं स्वाइप करें।
  •  Brushe Option के जरिए इमेज के लिए ब्रश दिया जाता है, जिससे ब्राइटनेस को बढ़ाया या घटाया जा सकता है। और मान समायोजित करने के लिए, बाएँ या दाएँ स्वाइप करें।
  • Vintage Option के माध्यम से फोटो को सुंदर और अमेजिंग बनाया जाता है
  • HDR scape Option स्कैप विकल्प के जरिए आप फिल्टर स्ट्रेंथ, ब्राइटनेस, सैचुरेशन और स्मूथिंग सेट कर सकते हैं और सेलेक्ट करने के बाद वैल्यू एडजस्ट करने के लिए बाएं या दाएं स्वाइप करें।
  • Text Option में कई तरह के टेक्स्ट फॉन्ट दिए गए हैं, जिन्हें इमेज में लगाया जा सकता है।
  • Frame Option के जरिए इमेज पर फ्रेम अप्लाई कर सकते हैं। इसमें कई तरह के फ्रेम दिए गए हैं।
  • Vignette Option  बाहरी चमक और आंतरिक चमक को Vignette Option के माध्यम से सेट किया जाता है।
  • Double exposure इस ऑप्शन के जरिए बैकग्राउंड में इमेज का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें हम रंग को गहरा कर सकते हैं, हम छवि को धुंधला कर सकते हैं।
  • Blure Option के जरिए इमेज को ब्लर कर सकते हैं। इसमें ब्लर स्ट्रेंथ, ट्रांजिशन और विग्नेट स्ट्रेंथ विकल्प है। जिसे स्क्रीन पर बाएँ और दाएँ स्वाइप करके सेलेक्ट और एडजस्ट किया जा सकता है।
  • इस तरह इमेज में कई तरह के टूल्स का इस्तेमाल करके Export Option पर क्लिक करें और इमेज को सेव करें। इस तरह इमेज को Effective बनाकर आप इसे कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Face Photo Edit से आप  स्नैप्सीड फोटो एडिटिंग और बैकग्राउंड चेंज के बारे में बताया गया है। आप हो यह आर्टिकल कैसा लगा इसके बारे में आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी आपके  सुझाव होंगे तो मैं उनको लेने की कोशिश करूंगा और आपके कमैंट्स का उत्तर देने की कोशिश करूंगा।

Leave a Comment